scorecardresearch
 
Advertisement

महाकाल मंदिर में बेखौफ घूम रहा था विकास दुबे! सामने आया सीसीटीवी VIDEO

महाकाल मंदिर में बेखौफ घूम रहा था विकास दुबे! सामने आया सीसीटीवी VIDEO

आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मास्टरमाइंड विकास दुबे का एनकाउंटर कर दिया गया है. एनकाउंटर में गंभीर रूप से घायल हुए विकास दुबे की मौत हो गई है. इस एनकाउंटर में चार पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. कानपुर के एसएसपी दिनेश कुमार ने एनकाउंटर की पुष्टि की है. बता दें कि मध्य प्रदेश पुलिस ने कल ही उज्जैन के महाकाल मंदिर से विकास दुबे को गिरफ्तार किया था. पुलिस की गिरफ्तारी से पहले विकास दुबे ने मंदिर में पर्ची कटाई और दर्शन के लिए भी गया था. महाकाल मंदिर से गैंगस्टर की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें वह बेफिक्र घूमता नजर आरहा है. देखिए वीडियो.

Vikas Dubey has been killed in an encounter in Kanpur. The encounter between Vikas Dubey and the Uttar Pradesh Special Task Force (STF) broke out when the gangster tried to escape upon reaching Kanpur. Madhya Pradesh Police arrested Vikas Dubey from the Mahakal temple in Ujjain yesterday. Now CCTV footage of gangster from Mahakal temple has been revealed. Watch video.

Advertisement
Advertisement