विकास दुबे की धरपकड़ कोशिशें की जा रही हैं. विकास दुबे के सहयोगी अमर दुबे को ढेर किया जा चुका है. पुलिस जांच में जुटी हुई है. गैंगस्टर विकास दुबे को लेकर हरियाणा, दिल्ली और यूपी में हलचल मची हुई है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम भी एक्टिव है. विकास दुबे पर इनाम की राशि बढ़ाकर 5 लाख कर दी गई है. कानपुर के बिकरू में यूपी पुलिस जांच कर रही है. फरीदाबाद से विकास दुबे के तीन गुर्गे पकड़े जा चुके हैं. माना जा रहा है कि विकास ने इन्हीं घर पनाह ली होगी. विकास दुबे जिस होटल में ठहरा था, वहां पुलिस की दस्तक हो गई. कैसे फेल हुआ प्लान. देखें स्पेशल रिपोर्ट.
The Haryana Police has arrested three alleged accomplices of Vikas Dubey in a raid at a Faridabad house, which the gangster, wanted for the killing of eight policemen in an ambush, had left a few hours earlier. According to a Faridabad police release, Deputy Commissioner of Police Crime Maqsood Ahmed said that during interrogation Kartikey alias Prabhat, one of the three arrested, revealed that it was the house of a distant relative where he and Dubey had taken shelter, but the gangster fled hours before police reached there. Watch special report.