कानपुर के खूंखार गैंगस्टर विकास दुबे की गिरफ्तारी से पहले ही उसके गांव का सफाया शुरू हो गया है. विकास दुबे के कई गुर्गे पुलिस ने एनकाउंट में मार दिए हैं. गैंगस्टर अमर दुबे खत्म, प्रभात मिश्रा और बउआ जैसे बदमाश ढेर हो गए हैं. 24 घंटे के भीतर ही चार गुर्गों को ढेर कर दिया गया है. मारे गए सभी बदमाशों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं. सभी गुर्गों के खिलाफ पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है. देखें कैसे खत्म हुआ विकास दुबे का गैंग, इस खास रिपोर्ट में.
Alleged gangster Vikas Dubey was arrested outside a temple in the pilgrimage city of Ujjain on Thursday after purchasing prasad and an entry ticket to the shrine, ending a six-day manhunt for the man accused of masterminding a deadly ambush on a police party outside his home in Kanpur. Madhya Pradesh Home Minister Narottam Mishra said two of Dubey's associates were also arrested. Now its very clear that Vikas Dubey s gang finished. Watch full report.