scorecardresearch
 
Advertisement

विकास दुबे ने लगवा रखे थे 8 सीसीटीवी कैमरे, इलाके पर रखता था नजर!

विकास दुबे ने लगवा रखे थे 8 सीसीटीवी कैमरे, इलाके पर रखता था नजर!

विकास दुबे गोलीकांड में अब एक नया खुलासा हुआ है. पुलिस की जांच में एक नई जानकारी यह सामने आई है कि विकास दुबे ने अपनी पत्नी को घटना से पहले बता रखा था कि वो घटना की रात मोबाइल पर देखती रहे कि गांव में क्या चल रहा है. जांच में पता चला है कि बिकरू गांव में विकास दुबे के मकान में करीब आठ सीसीटीवी कैमरे लगे थे. इन कैमरों का एक्सेस विकास दुबे और उसकी पत्नी रिचा दुबे के मोबाइल पर भी था. देखें विशेष रिपोर्ट.

Three more people including a close relative of gangster Vikas Dubey involved in the attack in which eight police personnel were killed have been arrested. According to the police, Vikas Dubey used CCTV camera to look over his home. On the day of encounter Vikas Dubey wife was told to Monitor whatsoever was happening in the village. Around 8 CCTV Cameras were installed in his house. Watch exclusive report.

Advertisement
Advertisement