कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी विकास दुबे की मौत हो चुकी है. विकास दुबे को यूपी एसटीएफ उज्जैन से कानपुर ला रही थी. इसी दौरान काफिले में की गाड़ी आज सुबह हादसा कानपुर टोल प्लाजा से 25 किलोमीटर दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हुआ. बताया जा रहा है कि जब गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई, उस समय विकास दुबे ने हथियार छीनकर भागने की कोशिश की. सूत्रों का दावा है इसी दौरान एनकाउंटर विकास दुबे में गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके बाद उसे हॉस्पिटल ले जाया गया.