8 खाकीवालों की हत्या का आरोपी बेहद नाटकीय हालात में पुलिस की गोलियों का शिकार हो गया. कानपुर में एंट्री से ठीक पहले वो गाड़ी पलट गई जिस पर विकास दुबे सवार था. गाड़ी पलटते ही विकास दुबे ने पुलिस से हथियार छीनकर भागने की कोशिश की और इसी दौरान एनकाउंटर हुआ. गुरुवार को विकास दुवे की गिरफ्तारी उज्जैन के महाकाल मंदिर से हुई थी. जिसके बाद उसे यूपी पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स टीम विकास दुबे को कानपुर लेकर आ रही था. इस वीडियो में देखें गिरफ्तारी से एनकाउंटर तक वो आखिरी 24 घंटे.