कानपुर के गैंगस्टर और आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी विकास दुबे का खात्मा हो चुका है. गुरुवार को विकास दुबे की उज्जैन में गिरफ्तारी के बाद यूपी एसटीएफ कानपुर ला रही थी. रास्ते में पुलिस के काफिले में से एक गाड़ी आज सुबह हादसा कानपुर टोल प्लाजा से 25 किलोमीटर दूर हादसे का शिकार हो गई. हुआ. इसी दौरान विकास दुबे ने पुलिस के हथियार छीनकर भागने की कोशिश की और मुठभेड़ में गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बाद में उसे हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.