scorecardresearch
 
Advertisement

विकास दुबे ने खुद की थी पुलिस पर फायरिंग, देखें गैंगस्टर के गुर्गे का कबूलनामा

विकास दुबे ने खुद की थी पुलिस पर फायरिंग, देखें गैंगस्टर के गुर्गे का कबूलनामा

कानपुर शूटआउट केस में पुलिस को पहली बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस के हत्थे गैंग्स्टर का गुर्गा चढ़ा है, जो उस रात उसके साथ था. गिरफ्तारी के बाद उस गुर्गे ने आजतक के कैमरे पर हत्यारे विकास दुबे के कई राज खोल दिए. आज तड़के कानपुर में ही मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गैंगस्टर विकास दुबे के एक साथी को गिरफ्तार कर लिया, जो उस खौफनाक को विकास के ही साथ था. गिरफ्त में आए विकास दुबे के गुर्गे का नाम - दया शंकर अग्निहोत्री है. दया शंकर काफी वक्त से विकास के गैंग में शामिल था. पुलिस पर हमले के वक्त भी वो विकास के साथ था. दया शंकर को पुलिस काफी वक्त से तलाश रही थी, उस पर 25 हजार का इनाम था. देखें दया शंकर का कबूलनामा.

Advertisement
Advertisement