scorecardresearch
 
Advertisement

कानपुर शूटआउट को लीड कर रहे थे SHO बिठूर, सुनाई उस रात की पूरी कहानी

कानपुर शूटआउट को लीड कर रहे थे SHO बिठूर, सुनाई उस रात की पूरी कहानी

कानपुर कांड का आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के साथ एनकाउंटर में 10 जुलाई की सुबह मार दिया गया था. पुलिस का कहना है कि यूपी एसटीएफ की गाड़ी विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन से लेकर कानपुर आ रही थी. गाड़ी की रफ्तार तेज थी. बारिश होने से रोड पर फिसलन थी. कानपुर में एंट्री से पहले अचानक रास्‍ते में गाड़ी पलट गई और विकास दुबे भागने की कोशिश में मारा गया. कानपुर के बिकरू गांव में 2 जुलाई को पुलिस और विकास दुबे के बीच शूटआउट हुआ. इस ऑपरेशन को लीड कर रहे थे SHO बिठूर कौशलेंद्र सिंह. बिकरू गांव में हुए शूटआउट को लेकर आजतक संवाददाता अरविंद ओझा ने SHO कौशलेंद्र सिंह से खास बातचीत की है. देखिए वीडियो.

The Special Task Force (STF) yesterday released a press note detailing its version of events leading up to the death of gangster Vikas Dubey. A fugitive ever since he and his men opened fire at a police team killing eight cops on July 2, Dubey was being taken to Kanpur via road by a team of STF personnel. SHO Kaushlendra Singh was leading the shootout that held between police and Vikas Dubey at Bikaru village in Kanpur on July 2. SHO Kaushlendra narrated the whole story of the shootout. Watch video.

Advertisement
Advertisement