scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: गाड़ियों और बंदूकों का शौकीन था अमर दुबे! पुलिस ने यूं किया ढेर

VIDEO: गाड़ियों और बंदूकों का शौकीन था अमर दुबे! पुलिस ने यूं किया ढेर

गैंगस्टर विकास दुबे के दाहिने हाथ अमर दुबे को पुलिस ने मार गिराया है. यूपी के हमीरपुर में मुठभेड़ के दौरान अमर दुबे को पुलिस ने मार गिराया. वहीं फरीदाबाद से पुलिस ने विकास दुबे के एक साथी को गिरफ्तार किया है. हालांकि विकास दुबे का अबतक कोई अता पता नहीं है. उधर विकास दुबे को लेकर विवादों में फंसे एसएसपी का तबादला कर दिया गया है और पूरे चौबेपुर थाने को लाइन हाजिर कर दिय गया है. हालांकि विकास दुबे कहां छिपा है, पुलिस को अभी तक इसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. देखें वीडियो.

Amar Dubey, considered a close aide of Vikas Dubey, has been killed by Uttar Pradesh Police in an encounter at Moudaha in Uttar Pradesh's Hamirpur district. Amar Dubey, who is a history-sheeter and a wanted criminal, was killed in an encounter by the Uttar Pradesh's Special Task Force (STF) early on Wednesday morning. Watch video for more details.

Advertisement
Advertisement