भाजपा सासंद विनय कटियार द्वारा प्रियंका गांधी का खूबसूरती पर कसा गया तंज उन्हें फिर से विवादों के केन्द्र में ले आया है. अब वे कह रहे हैं कि उनके कहने का तात्पर्य वह कतई नहीं था जैसा समझा गया. आज तक ने उनसे इस मुद्दे पर खास बातचीत की. देखें आखिर वे अपने पूर्व बयान पर क्या कहते हैं...