ताज महल को तेज मंदिर बनाने और ताज महोत्सव को तेज महोत्सव बनाने का ख्याल बीजेपी सांसद विनय कटियार को योगी सरकार के उस फैसले से मिली है जिसमें 18 फरवरी से शुरू होने जा रहे ताज महोत्सव का आगाज पहली बार ताज महोत्सव आगाज श्रीराम भारतीय कला केंद्र की प्रस्तुति से होगा. जिसमें भगवान राम के सारे रूप मुक्ताकाशी मंच पर दिखेंगे.