आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग मामले में बॉलीवुड से पहला कनेक्शन सामने आ गया है. सेलिब्रेटी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ के विजेता और दिवंगत दारा सिंह के पुत्र विंदू दारा सिंह को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सेट्टेबाजों से जुड़े होने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया है.