आईपीएल में सट्टेबाजी के जाल में फंसे विंदू दारा सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस पर उनकी पत्नी डीना उमरोवा ने कहा है कि विंदू पर लगाए गए तमाम आरोप निराधार हैं. आज तक से बात करते हुए डीना ने कहा कि पुलिस ने उन्हें कोई जानकारी नहीं दी कि विंदू को गिरफ्तार क्यों किया गया है. पुलिस के लोग आए और विंदू को ले गए.