विनोद खन्ना का गुरुवार को निधन हो गया. वे 70 साल के थे. पिछले कुछ दिनों से वे कैंसर से जूझ रहे थे. पिछले दिनों उनकी एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें वे काफी अस्वस्थ्य दिख रहे थे. गुरुदासपुर से सांसद खन्ना ने मुंबई के रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर अंतिम सांस ली. अस्पताल ने जारी बयान में बताया कि विनोद खन्ना का निधन ब्लैडर कैंसर की वजह से हुआ. केंद्रिय मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि विनोद खन्ना का पार्टी में एक कार्यकर्ता, सांसद और मंत्री के तौर पर उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. उन्होंने फिल्म के अलावा कई बड़े और बेहतरीन काम किए.