मेरठ के खेड़ा गांव में रविवार को महापंचायत के दौरान जमकर हिंसा हुई. मुज़फ्फरनगर दंगों के आरोपी बीजेपी विधायक संगीत सोम पर रासुका लगाए जाने के विरोध में ये महापंचायत बुलाई गई थी. यूपी पुलिस और जिला प्रशासन ने महापंचायत की इजाजत नहीं दी थी. पुलिस ने महापंचायत को भंग करने की कोशिश की तो गांव वाले उससे भिड़ गए. पत्थरबाजी और आगजनी में पुलिसवालों समेत 17 लोग घायल हो गए.