दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाइवे यानी डीएनडी पर गुंडागर्दी की तस्वीरें सामने आई हैं. ग्रेटर नोएडा की तरफ जा रही एक लाल बत्ती लगी कार सवार दो युवकों ने डीएनडी पर टोल कर्मचारी के साथ मारपीट की है. घटना सोमवार रात करीब एक बजे की है. वारदात डीएनडी पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. मारपीट होता देखकर सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचे, जिसके बाद दोनो आरोपी युवक पकड़े गए.
vip light car driver fight at delhi-noida toll booth cctv footage