कोरोना वायरस चीन से फैला था. चीन में कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा कोहराम मचा रखा है. अब सोशल मीडिया पर तमाम वीडियोज डालकर लोग दावा कर रहे हैं कि चीन में कोरोना वायरस के मरीजों को पकड़ने में बर्बरता की जा रही है. इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस थर्ड डिग्री का इस्तेमाल कर रही है. इन वायरल दावों में कितना है दम, आइए करते हैं पड़ताल. देखिए वीडियो.
The corona virus came out of China and grabbed the whole world. Corona virus has created the highest rage in China. A video have gone viral on socia media which claims that police is vandalizing the corona virus patients in China to catch them. Watch video.