पाकिस्तान की हालत इन दिनों बुरी तरह खस्ता है. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के फैसले के बाद से तो वह बौखलाया हुआ है. इमरान दुनिया भर में गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुन नहीं रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि जब व्हाइट हाउस में ट्रंप और इमरान के बीच बैठक चल रही थी, तो मोदी उसे लाइव देख रहे थे. इस दावे में कितना है दम, जानने के लिए देखिए यह वीडियो.