जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद से कश्मीरी नेता आपे से बाहर हैं. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला हों या फारुख अब्दुल्ला या फिर महबूबा मुफ्ती. कोई भी इस फैसले से खुश नजर नहीं आया, लेकिन इसी बीच फारुख अब्दुल्ला का एक वीडियो वायरल हो गया. दावा किया जाने लगा कि फारुख अब्दुल्ला तो आर्टिकल 370 हटने से इतने खुश हैं कि खुशी के मारे भजन गाने लगे. क्या है इस वीडियो की हकीकत, जानेंगे वायरल टेस्ट में.
A video clip of National Conference (NC) president and senior Jammu and Kashmir leader Farooq Abdullah is going viral both on Facebook and Twitter. In which Abdullah can be heard singing Bhajan with the claim that, Farooq Abdullah is very happy with scrapping article 370 in Jammu and Kashmir. That sway he start singing Bhajans. Lets know the reality of the video in Viral Test.