एक अंकल का डांस आजकल सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. फेसबुक से लेकर व्हाट्सऐप पर हर कोई अंकल जी के ठुमके का दीवाना हो रहा है. ''मय से ना मीणा से न साकी से, दिल बहलता है मेरा आपके आ जाने से'' गाना जिस पर ये अंकल जी डांस कर रहे हैं. गाना खुदगर्ज फिल्म का है, जो 1987 में रिलीज हुई थी.