जब से कोरोना आया है, लोग तरह-तरह से देसी नुस्खे सुझा रहे हैं. लेकिन अब एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया है कि पत्ता गोभी खाने से बचे, क्योंकि इसमें कोरोना वायरस घंटों तक बैठा रहता है. बाकायदा डब्ल्यूएचओ का हवाला भी दिया गया है. इतना ही नहीं एक पोस्ट में तो ये भी कहा जा रहा है कि चाय से कोरोना ठीक हो जाता है. वायरल टेस्ट में आइए करते हैं इस खबर का दूध का दूध और पानी का पानी.
Coronavirus is rapidly spreading across the world affecting more than six lakh people globally. In a social media post, it is claimed that thw deadly virus stays in cabbage for around 12 hours and hence it causes Covid 19. In Viral Test, know whether this claim is right or wrong?