केरल के मरादु में अवैध बहुमंजिला इमारतों को गिराया जा रहा है. अवैध इमारतों को ढहाने की यह कार्रवाई शनिवार और रविवार दो दिन चलेगी. मरादु में अवैध अपार्टमेंट्स को ढहाने के मद्देनजर शनिवार को इलाके में धारा 144 लगा दी गई. इसी कड़ी में जब H2O H हॉली फेथ अपार्टमेंट टावर को ढहाया गया तो पल भर में ही बहुमंजिला इमारत जमींदोज हो गई. देखें वीडियो.
Section 144 of CrPC has been imposed and traffic halted in land, water and air in the evacuation zone around the four illegal waterfront apartment complexes in Maradu region of Kochi ahead of their demolition on Saturday. The video of a multistorey building demolition has gone viral. Watch video.