छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक खौफनाक हादसे का वीडियो सामने आया है. यहां एक कार चालक ने पहले तो स्कूटी सवार को टक्कर मारी और फिर कार के नीचे आये युवक को कई मीटर तक घसीटता चला गया. घटना शुक्रवार रात की है, जिसका CCTV वीडियो अब सामने आया है. इस हादसे में स्कूटी सवार दोनों युवकों को गंभीर चोट आई है. पुलिस ने आरोपी कार चालक पीयूष जैन को गिरफ्तार कर लिया है. देखें ये रिपोर्ट.
Two bike-borne men were hit by a car after which one of them was dragged by it on road in Raipur. Police say, accused has been arrested. The man who was riding the bike received minor injuries while other is seriously injured and admitted to hospital. The incident occurred in Raipur district of Chhattisgarh.