scorecardresearch
 
Advertisement

लॉकडाउन में मजदूर की पिटाई का वायरल वीडियो फेक, जानिए पूरा सच

लॉकडाउन में मजदूर की पिटाई का वायरल वीडियो फेक, जानिए पूरा सच

कोरोना संक्रमण काल में लॉकडाउन तोड़ने वालों की पुलिस ने खूब खातिर की. इस खास खातिरदारी के सैकड़ों वीडियो वायरल हुए. कभी पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने वालों को मुर्गा बनाया तो कभी मगरमच्छ बनाया तो कभी मेंढक की तरह कुदवाया. लेकिन इन दिनों प्रवासी मजदूरों से जोड़कर कुछ ऐसे वीडियो जमकर वायरल किए जा रहे हैं, जिनमें पुलिस वाले मजदूरों पर बर्बरता कर रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक पुलिसकर्मी बीच सड़क पर एक युवक को लात से मारता हुआ दिखाई दे रहा है. लॉकडाउन में मजदूर की पिटाई का वायरल वीडियो फेक है, जानिए पूरा सच.

During coronavirus lockdown, several videos of police punishing the violators have gone viral on social media. In one such video, a policeman can be seen thrashing a man with his foot. The person who posted the video claimed that a labourers is being thrashed in this video. But, our fact check team found the claim is fake. Know the reality.

Advertisement
Advertisement