उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में घायल एक बुजुर्ग ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतक बुजुर्ग की पहचान 60 वर्षीय मोहम्मद याकूब के रूप में हुई. यह पूरा मामला जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के मगहर कस्बा क्षेत्र के काजीपुर मुहल्ले का है. इस खूनी झड़प का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें दो पक्ष एक-दूसरे पर जमकर लाठियां बरसाते हुए दिख रहे हैं. वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. वीडियो देखें.