यूपी के चंदौली में जमीन के विवाद में गांव के दो गुटों में खूनी झड़प हुई है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक गुट लाठी डंडों के साथ दूसरे गुट के लोगों पर हमला करते हुए दिख रहे हैं. झड़प के दौरान एक शख्स लाठी के वार से बेसुध होकर गिर गया और चीख पुकार मच गई. इसके बाद घायल शख्स को लोग अस्पताल ले गए. वारदात में आधा दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं. घटना के दौरान मौजूद लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. वीडियो देखें.