मध्य प्रदेश के खंडवा में जब घोड़ियों पर सवार होकर दो दुल्हनें हाथों में तलवार थामे बारात लेकर निकलीं तो यह नजारा देखकर लोग ठिठक गए. दोनों दुल्हनों का नाम साक्षी और सृष्टि पाटीदार है. इस दौरान साक्षी और सृष्टि भी घुड़सवारी का आनंद लेती हुई दिखीं. बारात में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. उन्होंने बैंड बाजों पर जमकर डांस किया. वीडियो देखें.