मध्य प्रदेश के खरगोन में चित्तौड़गढ़-भुसावल हाईवे पर मेनगांव थाने के नजदीक रेत से भरे डंपर के बिजली के तार छूने से उसमें भीषण आग लग गई. सूचना मिलने पर थाना इंचार्ज घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान तेज रफ्तार में आती हुई फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने थाना इंचार्ज को जबरदस्त टक्कर मार दी. इस हादसे में चौकी इंचार्ज बुरी तरह से जख्मी हो गए. जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. यह घटना 2 दिसंबर को घटित हुई थी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखें.