scorecardresearch
 
Advertisement

वायरल वीडियो ने कटा दिया 30 हजार का चालान

वायरल वीडियो ने कटा दिया 30 हजार का चालान

लखनऊ में एक वायरल वीडियो ने नाबालिग बच्चे का चालान कटवा दिया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक नाबालिग बच्चा बाइक पर बैठा है, बाइक के आगे पीछे दूध की बाल्टियां लटकी हुई हैं, बच्चे ने हेलमेट भी पहन रखा है. लेकिन बाइक पर बैठे इस बच्चे के पैर ज़मीन तक भी नहीं पहुंच पा रहे हैं. जब ये बच्चा बाइक चला रहा था, उस दौरान वहां पर मौजूद किसी ने उसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया, जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ. पुलिस ने संज्ञान लिया.

A viral video on social media helped the police to slap a challan of 30 thousand. The viral video is from Lucknow. The video shows a minor riding a bike. When the minor was riding the bike, somebody made a video and uploaded it on social media. As soon as the video went viral on social media, the police took the action and slapped a challan of 30 thousand on the parents of that child.

Advertisement
Advertisement