मायावती ने मैं भी हूं चौकीदार नारे पर वार किया है. मायावती ने पीएम मोदी के नारे को चुनावी जुमला बताया है. मायावती ने कहा कि पिछले चुनाव में खुद को चायवाला बताने वाले अब खुद को चौकीदार बता रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि बीजेपी के शासन में देश कैसा बदल रहा है, यह देखने वाली बात है.