कानून का पालन करवाने के नाम पर कानून की धज्जियां उड़ाने की सबसे खौफनाक तस्वीरें सामने आई हैं. गौरक्षा करना अच्छी बात है लेकिन उसकी आड़ में कानून अपने हाथ में लेना तो खुद कानून तोड़ना है. खुद को गौरक्षक बताने वालों ने जो तस्वीरें इंटरनेट पर डाली हैं, वो रोंगटे खड़ा कर देनी वाली है. तस्वीरें पंजाब हरियाणा हिमाचल जैसे राज्यों की हैं. तस्वीरों में दिव्यांगों की और बुजुर्गों की बेरहमी से पिटाई की जा रही है.