केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर 7 अगस्त को दुबई से आया एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान लैंडिंग के वक्त फिसल गया. इस हादसे में विमान के पायलट कैप्टन दीपक साठे समेत 18 लोगों की मौत हो गई. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि वीडियो में कैप्टन दीपक साठे गायक उदित नारायण का मशहूर फिल्मी गाना घर से निकलते ही गा रहे हैं. ये वीडियो शेयर करते हुए तमाम यूजर बहादुर पायलट कैप्टन साठे को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. ये वीडियो फेसबुक के साथ ट्विटर पर भी वायरल है. देखिए वायरल वीडियो की क्या है सच्चाई?