scorecardresearch
 
Advertisement

Video: हथौड़े से युवक के हाथ-पैर तोड़ता 'फ्रैक्चर गैंग'

Video: हथौड़े से युवक के हाथ-पैर तोड़ता 'फ्रैक्चर गैंग'

फरीदाबाद में लोगों के लिए दहशत का पर्याय बने फ़्रैक्चर गैंग के सरगना को फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दरअसल आरोपी फरीदाबाद और उसके आस पास के इलाकों में अपना वर्चस्व कायम करने की नीयत से पहले अपने साथ रंजिश रखने वाले युवकों के हथौड़ों से हाथ पैर तोड़ता था और फिर लोगों में अपना डर बैठाने के लिए उसका वीडियो बना कर वायरल भी कर देते थे. पुलिस ने गैंग के सरगना मनोज नचौली को दो देशी पिस्टल, दो देशी बंदूक, 12 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया और गैंग के दूसरे सदस्यों की तलाश मे जुट गई है. पिछले दिनों कई बार फरीदाबाद में फ्रैक्चर गैंग के किए गए वारदातों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो चुका है जिसके चलते पुलिस ने अपना शिकंजा कसना शुरू किया.

Faridabad Police arrested one of the member of fracture gang who used to fracture the bones of people with the help of hammer and then spread the video of that violence just to make people afraid of him. Police arrested one member of this gang, named Manoj Nachauli with hand made pistols and guns along with bullets.

Advertisement
Advertisement