यूपी के बुलंदशहर में हर्ष फायरिंग होने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में पहले एक युवक कोई पटाखेनुमा चीज जमीन पर फोड़ता है, जिसका धुंआ उठता दिख रहा है. इसके बाद सफेद ड्रेस पहने हुए दूसरा युवक पिस्टल से फायर करता है. उसके बाद महरून रंग का सूट में तीसरा युवक राइफल से चार राउंड फायरिंग करता हुआ दिख रहा है. वीडियो के वायरल होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि यहां दो दिन पहले एक शादी हुई थी जिसके बाद दुल्हन की विदाई हुई. इसी जश्न में यह फायरिंग की गई. वीडियो देखें.