यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में नीमगांव थाना क्षेत्र के बेहजम पुलिस चौकी पर तैनात एक सिपाही का शराब के नशे में धुत होकर बार बालाओं पर नोट लुटाते हुए और उनके साथ डांस करते वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. बेहजम कस्बे में ग्राम समिति के द्वारा एक धार्मिक आयोजन किया गया था, जिसमें समिति के लोगों ने डीजे डीजे की धुन पर बार बालाओं के डांस का एक कार्यक्रम आयोजित किया था. सांस्कृतिक कार्यक्रम में डीजे की धुन पर डांस कर रहीं बार बालाओं के साथ पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही सुनील सिंह शराब के नशे में धुत होकर बार बालाओं पर रुपये लुटाते हुए देखे गए. वीडियो वायरल होने के बाद लखीमपुर के एएसपी ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया है. वीडियो देखें.