यूपी के महोबा में दारोगा की बेरहमी सामने आई है. दो पक्षों की मामूली कहासुनी की शिकायत पर जांच के लिए पहुंचे दारोगा ने महिला की पिटाई की. दारोगा के महिला को पीटते हुए वीडियो वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. वीडियो में दारोगा महिला की पीठ पर थप्पड़ मारते हुए दिख रहा है. पीड़ित महिला के मुताबिक उन्हें पीटने वाले दारोगा का नाम बृज बिहारी तिवारी है. यह मामला महोबा में कुलपहाड़ कोतवाली से महज 100 मीटर दूर स्थित गोंदी चौराहे का है. वीडियो देखें.