राजस्थान के धौलपुर में कानून का रखवाला ही लड़कियों से छेड़छाड़ करता पकड़ा गया. गांव वालों ने सरेआम पुलिस वाले की अच्छी खातिरदारी कर दी. इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें लोग पुलिस कॉन्स्टेबल की पिटाई करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो के साथ ही ये बात सामने आई कि पप्पू राम नाम का ये कांस्टेबल धौलपुर के बसेड़ी थाने में तैनात है. 14 दिसंबर को ये मनचला कॉन्स्टेबल स्कूल से घर जाती लड़कियों के पीछे पड़ गया. पहले इसने लड़कियों से छेड़छाड़ की. जब उससे भी जी नहीं भरा तो इसने एक लड़की को अपना मोबाइल नंबर लिख कर पर्ची थमा दी. लड़कियों ने विरोध किया और गांव वालों को बुलाया. इसके बाद गांववालों ने कांस्टेबल की पिटाई कर दी. वीडियो देखें.