यूपी की राजधानी लखनऊ में एक ट्रैक्टर चालक से अवैध वसूली करते हुए एक पुलिस कॉन्स्टेबल का वीडियो सामने आया है. पुलिस कॉन्स्टेबल ड्राइवर से ट्रैक्टर जाने के एवज में 200 रुपये की मांग करता है जिस पर ड्राइवर उसे 100 रुपये देता है. इस पर पुलिस कॉन्स्टेबल वीडियो में यह कहते हुए दिख रहे हैं कि 100 नहीं 200 चाहिए नहीं तो ट्रैक्टर को चौकी लेकर चलो. वहीं, घटना का वीडियो सामने आने पर आरोपी पुलिस कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. वीडियो देखें.