सोशल मीडिया पर एक महिला पुलिसकर्मी के डांस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. महिला पुलिसकर्मी के डांस का यह वीडियो राजस्थान के बीकानेर में हुए एक शादी समारोह का है. जानकारी के मुताबिक, बिकानेर महिला थाने में गुना देवी कुक का काम करती हैं. कुछ साल पहले उनकी बेटी का निधन हो गया था. वह अपने पीछे दो बेटियां छोड़ गई थी, जिनका लालन-पालन उनकी नानी गुना देवी ने ही किया. गुना देवी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, इसलिए गुना देवी की नातिन (दोहिती) की शादी में पुलिस कर्मियों ने आर्थिक सहयोग कर अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है और मायरा भरा. इस दौरान थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने हरियाणवी गाने पर जमकर ठुमके लगाए, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो देखें.