दुनिया के हर हिस्से में नए साल पर लोगों ने एक दूसरे को बधाईयां दीं. लेकिन पोप फ्रांसिस एक महिला के न्यू ईयर विश करने के तरीके से नाराज हो गए. दरअसल, मंगलवार को रोम के सेंट पीटर स्कवॉयर पर पोप फ्रांसिस बच्चों और बाकी लोगों से नए साल की बधाइयां स्वीकार कर रहे थे तभी भीड़ में मौजूद एक महिला ने उनका हाथ पकड़कर खींच लिया, जिससे पोप को थोड़ा गुस्सा आ गया और वो महिला का हाथ झटकते हुए वहां से चले गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
A video of Pope Francis is doing rounds on social media. The video shows that Pope Francis slapped on the hand of a woman. The incident took place on the eve of New Year 2020. Watch the video.