राजस्थान के अजमेर से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखकर कोई भी हैरान हो जाएगा. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक मरीज को बिना बेहोश किये ही मरीज की ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी की जा रही है. बताया जा रहा है कि अब्दुल नाम के एक शख्स को ब्रेन ट्यूमर था. उसे ठीक से सुनाई भी नहीं देता था. जाँच के बाद डॉक्टरों ने उसे सर्जरी कराने की सलाह दी. सर्जरी के दौरान यह शख्स लगातार कुरान की आयतें पढ़ रहा था. डॉक्टर्स ने इस सर्जरी को सफल बताया है.