हिमाचल प्रदेश के सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार पर एक बाबा का डांस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये बाबा बर्फबारी के बीच शिरगुल महाराज का गुणगान कर रहा हैं. चोटी पर करीब 5 फिट बर्फबारी पड़ी हुई है. नंगे पांव और खुले बदन बर्फ के बीच बाबा शिरगुल महाराज का भजन करते हुए डांस कर रहा हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो देखें.