हरियाणा के फरीदाबाद में दो पक्षों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों में दोनों तरफ से जमकर लात घुंसे बरसाए जा रहे है. फिलहाल पुलिस फुटेज के आधार पर मामले की तफ्तीश कर रही है. ये वीडियो 16 जनवरी का है जब एक पड़ोसी रिक्शे में कुछ सामान रखकर गली से निकल रहा था लेकिन गली बेहद सकरी है और गली में कार और बाइक खड़ी है जिसकी वजह से उसका रिक्शा वहां खड़ी एक बाइक से टकरा गया और वह बाइक जमीन पर गिर पड़ी. जिसके बाद बाइक का मालिक बाहर आया और उसने उससे कहासुनी करनी शुरू कर दी. बातों बातों में ही दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हो गया. वीडियो देखें.