कर्नाटक के बेल्लारी में कोविड 19 को लेकर सामने एक वीडियो से हंगामा मच गया है. वीडियो में पीपीई सूट पहने लोग गड्ढे में शव डालते दिख रहे हैं. इस वीडियो पर जेडीएस ने कहा है कि सावधान हो जाइये, अगर खुदा ना खास्ता आपका या आपके परिवार का कोई सदस्य कोविड 19 से मर जाता है तो कर्नाटक की बीजेपी सरकार इस तरह शव को अन्य शवों के साथ एक गड्ढे में फेंक देती है. वीडियो पर मचे हंगामे के बाद बेल्लारी जिला प्रशासन ने माना है कि वीडियो सही है, लेकिन कहा है कि शवों को दफनाने के प्रोटोकॉल का पालन हुआ. जिला प्रशासन ने वीडियो की जांच का भरोसा दिया है.