झारखंड के धनबाद से एक रेलवे अफसर को जान से मारे की धमकी देने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ दबंग लोग रेलवे के अधिकारियों के साथ बदसलूकी करते और उन्हें धमकाते हुए दिख रहे हैं. जानकारी के मुताबिक रेलवे अधिकारी अवैध कब्जा हटाने गए थे. इस दौरान एक दबंग शख्स ने पुलिस की मौजूदगी में रेलवे अधिकारी को धमकी दी और कहा, ‘नहीं पहचानते हो. रघुकुल को गुड्डू को. जानता नहीं कौन हैं. कहता है रघुकुल-गुड्डू को नहीं जानते. छलनी-छलनी कर देंगे. बड़का ऑफिसर बना है.’ बता दें कि गुड्डू सिंह झरिया से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा सिंह का देवर है. वीडियो देखें.