बिहार के भागलपुर के नाथनगर में टमटम चौक पर एक घोड़ा बिदक गया. घोड़ा अपने रास्ते में आने वाली पांच बाइकों को रौंद दिया और कई चारपहिया गाड़ियों को फांदते हुए सड़क पर दौड़ता रहा. इस दौरान बाइक सवार दो युवक घोड़े के पीछे जाते हुए लोगों को अलर्ट कर रहे थे. वीडियो देखें.