पुलिस का काम कमजोरों की मदद करना है. मगर एक वायरल वीडियो यूपी पुलिस की पोल खोल रहा है. लखनऊ में एक दारोगा की संवेदनहीनता और बेशर्मी का वीडियो वारयल है. एक बुजुर्ग महिला दारोगा के पैरों में गिड़गिड़ा रही है और इंसाफ मांग रही है. लेकिन दारोगा अपनी कुर्सी से नहीं हिला. लखनऊ के गुंडवा थाने के दारोगा तेज प्रताप सिंह कुर्सी पर शहंशाह की तरह बैठे रहे. अगल-बगल में खड़े लोग भी चुप-चाप तमाशा देख रहे हैं. जब कोई भरोसा नहीं मिला तो बुजुर्ग महिला दारोगा के पैरों पर गिर पड़ीं.