टीम इंडिया और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के सदस्यों ने कानपुर के ग्रीन पार्क में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टी-20 से पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर होटल में झंडा फहराया.भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने झंडा फहराते हुए राष्ट्रगान भी गाया. आज सुबह होटल प्रबंधन ने होटल की दसवीं मंजिल पर स्विमिंग पूल के किनारे ध्वजारोहण का इंतजाम किया था. सुबह दस बजे कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी यूपीसीए के अधिकारियों के साथ दसवीं मंजिल पर पहुंचे. कोहली ने झंडे की डोरी खींचकर झंडा फहराया और सभी ने राष्ट्रगान गाया.