विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी की ना तो तारीख सामने आई और ना ही किसी को खबर हुई. मेहमान भी गुपचुप इटली पहुंच गए. जी हां, विराट और अनुष्का की शादी इटली में हो रही है. देश से दूर विराट कोहली दूल्हा बनेंगे अौर अनुष्का शर्मा दुल्हन. आजतक के पास उस रिजॉर्ट की तस्वीरें हैं, जहां विराट और अनुष्का की शादी होने वाली है.